तस्वीरों में देखें मॉडल कुत्तों का फोटोशूट, अदा ऐसी मानो जैस किसी फैशन शो में हो
परिवार में हमेशा से कुत्तों को पालने की परंपरा रही है। उनकी मां पेशे से एक फोटोग्राफर थी, इस कारण इनके पास हमेशा कैमरा रहा है।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 March 2014 12:00 AM GMT
हिल्डसीम। क्या आपने कभी कल्पना की है कि आपका जो पालतू कुत्ता है वो अगर मॉडलिंग करे तो उसकी अदाएं कैसी होगीं। तो अब आप इसे पढ़ने के बाद कल्पना किसी कल्पना की दुनिया में जाने की जरूरत नहीं है। हम आपको आज एक मॉडल कुत्तों की तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिनका नाम है नूडल्स, लोली और स्काउट। ये तीनों कुत्ते हैं एक जर्मनी फोटोग्राफर आल्के वॉगलसांग के। आल्के वॉगलसांग जर्मनी के हिल्डसीम शहर में रहते हैं।
इनके परिवार में हमेशा से कुत्तों को पालने की परंपरा रही है। उनकी मां पेशे से एक फोटोग्राफर थी, इस कारण इनके पास हमेशा कैमरा रहा है। चाहे वो कहीं घूमने गए हों या बचपन में स्कूल फंगशन हो। आल्के को जब अपना कोई मॉडल फोटो खिचवाने वाला नहीं मिला तो उन्होंने अपने कुत्तों को ही मॉडल बना दिया। उसके बाद जो हुआ वो हम आपको बताएंगे नहीं बल्कि दिखाना चाहते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story