चलती गाड़ी में महिला कर रही थी मेकअप, हुआ ऐसा हाल कि देखकर उड़ जाएंगे होश
आजकल ज्यादातर महिलाओं के पास टाइम नहीं होता है, इसलिए वह चलती हुई गाड़ी में बैठकर मेकअप करती है। जिससे की कई बार झट्के लगने की वजह से उनका मेकअप खराब हो जाता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Jun 2018 5:37 PM GMT
आजकल ज्यादातर महिलाओं के पास टाइम नहीं होता है, इसलिए वह चलती हुई गाड़ी में बैठकर मेकअप करती है। जिससे की कई बार झट्के लगने की वजह से उनका मेकअप खराब हो जाता है।
तो कई बार मेकअप कपड़ों पर गिर जाता है। चलिए यह तो ऐसी चीज है, जिससे किसी की जान को कोई खतरा नहीं हो सकता, लेकिन चलती गाड़ी में आखों के अंदर काजल और लाइनर लगाना कितना खतरनाक काम साबित हो सकता है।
इसका अंदाजा किसी को नहीं होता, लेकिन ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर एक महिला की आंख में मेकअप घुस गया और उसकी आंखों के ऑपरेशन तक की नौबत आ गई।
थाईलैंड के बैंकाक में रहने वाली एक महिला टैक्सी में मेकअप करती हुई जा रही थी। तभी अचानक से जब टैक्सी रत्थेथवी जिला के पास पहुंची तो उसका एक्सीडेंट एक ट्रक के साथ हो गया।
इस एक्सीडेंट में महिला को शायद चोट न आती। अगर वह उस वक्त आंखों में लाइनर न लगा रही होती। इस एक्सीडेंट में महिला की बायीं आंख में लाइनर की पेंसिल घुस गई, जिसकी वजह से उसकी आंख में जख्म बन गया।
आंख में लाइनर घुसने की वजह से आंख और नाक में से खून भी निकलने लगा, जिसके तुरंत बाद इस महिला को अस्पताल ले जाया गया और उसकी आंख की सर्जरी भी कराई गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story