गजब! ये हाथी रोज खाता है बनारसी पान, वीडियो वायरल
4 पानवाले मिलकर इस हठी को पान खिलाते हैं।

पान खाने का शौक किसे नहीं होता...? लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हाथी रोज पान खाने दूकान पर जाता है।
यह हाथी पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह हाथी पान की दुकान पर जाकर बड़े चाव से पान खाता है। जिसे देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जब हाथी का महावत उसे लेकर बाजार में निकलता था तब वह अन्य दुकानों पर खाने के लिए कुछ मांगने जाता था, इसके साथ ही वह पान की दुकान पर भी पान खाने जाता है।
#WATCH: An elephant in MP's Sagar is fond of eating 'paan' (betel leaf). Elephant walks to shops everyday to have specially prepared paans. pic.twitter.com/tcWMa2yysC
— ANI (@ANI_news) May 28, 2017
ऐसे में पान के दुकानदार हाथी को पान खाने के लिए दे देते थे। कई बार ऐसा करने से पान खाना हाथी की आदत में शुमार हो गया।
महावत 8-10 दिन में बाजार में मांगने निकलते हैं, ऐसे में कोई पैसे दे देता है, कोई फल या सब्जी खिला देता है। इसी के साथ बाजार में हाथी को 4 पानवाले पान खिला देते हैं। हालांकि रोज हाथी को पान नहीं दिया जाता ।
जानकारों की मानें तो यदि हाथी को दुलार के साथ कोई चीज दी जाए तो वह उसे आसानी से खा लेता है। कुछ भी हो हाथी का यह पान खाने का शौक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App