जानिए इस महिला ने कैसे जीती 50 करोड़ की लॉटरी
जनवरी 2016 में अमरीका के पावरबेल जैकपॉट में 1.6 बिलियन डॉलर की लॉटरी निकली थी।

उत्तरी अमरीका के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी जीतने वाली महिला ने 758.7 मिलियन डॉलर (क़रीब 50 अरब रुपए) का इनाम हासिल करने के बाद नौकरी छोड़ दी है।
53 साल की माविस वांकज़िक दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने मैसाचुसेट्स के शिकोपी में एक पेट्रोल स्टेशन से टिकट ख़रीदा था। मैसाचुसेचट्स स्टेट लॉटरी ने बताया कि बुधवार रात टिकटों का ड्रॉ निकाला गया।
इसे भी पढ़ें- धरती पर कैसे पहुंचे जीव, वैज्ञानिकों ने सुलझाई पहेली
माविस ने कहा, 'मैंने 32 साल तक मेडिकल सेंटर में नौकरी की। मैंने दफ्तर वालाें को बता दिया है कि अब मैं वहां वापस नहीं लौटने वाली और अब मैं बिस्तर पर पड़ी रहने वाली हूं।'
ऐसे थे लॉटरी के अंक
लॉटरी जीतने वाली माविस ने मीडिया को बताया कि उन्होंने नौकरी छोड़ दी है। उनके लकी नंबर 6, 7, 16, 23, 26 और 4 थे। इसके पहले जनवरी 2016 में अमरीका के पावरबेल जैकपॉट में 1.6 बिलियन डॉलर (क़रीब 109 अरब रुपए) की लॉटरी निकली थी। यह राशि तीन टिकट होल्डर्स के बीच बंटी थी।
उन्होंने अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले साल ही उन्होंने नई कार ली थी जिसका सारा पैसा अब वह एक बार में चुका पाएंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App