राजकुमारी बनना चाहती थी बेटी, पिता ने साम्राज्य बनाकर दे दिया तोहफा
हीटन अपनी सात साल की बेटी एमिली को यहां की राजकुमारी, बेटे को राजकुमार और खुद यहां का राजा बनना चाहता है।

X
haribhoomi.comCreated On: 16 July 2014 12:00 AM GMT
वर्जीनिया. पेरेंट्स अपने बच्चों को खुश रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, बच्चों की खुशी के लिए वे खुद परेशान रहकर भी उनकी इच्छाएं पूरी करते हैं। इतना ही नहीं उनके लिए वे तरह-तरह का तोहफा देते हैं, लेकिन अमेरिका के एक शख्स ने तो अपने बच्चों को बतौर गिफ्ट एक साम्राज्य ही दे दिया है।
दरअसल, जेरेमिया हीटन नाम के इस शख्स ने इजिप्ट और सूडान के पास स्थित एक पहाड़ी इलाके पर अपने स्वामित्व का दावा किया है। वह अपनी सात साल की बेटी एमिली को यहां की राजकुमारी, बेटे को राजकुमार और खुद यहां का राजा बनना चाहता है। हीटन और उसके बच्चों ने इस इलाके का नाम नॉर्थ सूडान साम्राज्य रखा है।
ये है मामला-
हीटन ने बताया कि हाल में ही उसने इस इलाके की पैदल यात्रा की थी और वहां पहुंचकर अपने बच्चों द्वारा तैयार झंडा गाड़ा था। हीटन का कहना है कि बीर ताविल नाम के इस इलाके पर फिलहाल किसी देश का दावा नहीं है, इसलिए झंडा गाड़ने के बाद यह इलाका उसका है। इस शख्स को उम्मीद है कि सूडान और इजिप्ट जल्द ही उसके साम्राज्य को आधिकारिक मान्यता दे देंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, हीटन को उम्मीद है कि उसके राज्य को मिल जाएगी मंजूरी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story