हैरतअंगेज: चीन में हाईवे पर एक किलोमीटर तक लगी आग, देखें कमाल का वीडियो
चीन में एक राजमार्ग पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से भरे एक टैंकर के पलट जाने के कारण पूरी सड़क आग की लपटों में घिर गई, जिसके कारण मोटरचालकों की जान पर बन आई देखिए हैरतअंगेज कर देने वाला ये वीडियो।

हैरतअंगेज
बीजिंग. चीन में एक राजमार्ग पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से भरे एक टैंकर के पलट जाने के कारण पूरी सड़क आग की लपटों में घिर गई, जिसके कारण मोटरचालकों की जान पर बन आई।
वहां से गुजर रही एक कार के कैमरे से मिले फुटेज में नीले रंग की एक कार को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। घटना से कुछ ही देर पहले यह कार टैंकर ट्रक के पीछे थी।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जैसे ही कार टैंकर के पास पहुंची पूरी सड़क आग की लपटों में घिर गयी, जिसकी चपेट में एक अन्य कार, आसपास के पेड़ एवं झाड़ियां भी आ गये। ड्राइवर ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचाई।
बेहद नाटकीय यह फुटेज रविवार बीजिंग से सटे हेबेई प्रांत में लिया गया। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, इस पूरी घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और छह अन्य को मामूली चोटें आईं। ट्रक ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App