हैरतअंगेज: अंधविश्वासी महिला ने अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाई, फिर हुआ ये हाल
गुड्डी मां बिजासन मंदिर पर रोजाना पूजा अर्चना करती थी। एक दिन जब वह मंदिर गई तो वहां उसने अपनी जीभ काटकर मंदिर में मां के चरणों में रख दी।

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की पोरसा तहसील के तरसमा गांव में एक महिला द्वारा अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाने का मामला सामने आया है।
पोरसा पुलिस के निरीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर तरसमा गांव निवासी दुर्गा भक्त गुड्डी तोमर (45) ने कल पूजा-पाठ के बाद अपने गांव के बिजासेन माता मंदिर में अपनी जीभ काटकर माता पर चढ़ा दी।
In an astonishing incident, a woman chopped off her tongue in Tarsama village of #MadhyaPradesh #Morena district to offer it in a #temple
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/nDmuI7l1Ke pic.twitter.com/U6hF6oPh3Q
उन्होंने कहा गुड्डी मां बिजासन मंदिर पर रोजाना पूजा अर्चना करती थी। कल दोपहर करीब एक बजे वह मंदिर गई थी वहां उसने अपनी जीभ काटकर मंदिर में मां के चरणों में रख दी।
इसे भी पढ़ें- हैरतअंगेज: ये है भारत के अजीबोगरीब मंदिर, यहां भगवान नहीं शैतान पूजे जाते हैं
सिंह ने बताया कि जीभ काटने के बाद महिला भक्त बुरी तरह लहुलुहान होकर बेहोशी की हालत में वहीं गिर पड़ी। उन्होंने कहा कि मंदिर के आस-पास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे मुरैना जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App