हैरतअंगेज: मधुमक्खियों की आवाज से भागेंगे हाथी, सरपट दौड़ेगी गाड़ी
हैरतअंगेज कर देने वाली खबर ये है कि पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के पास उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे एनएफआर पटरियों पर ऐसे उपकरण लगा रही है जिनसे मधुमक्खियों के भिनभिनाने की आवाज निकलती रहे ताकि हाथी इन जगहों से दूर रहे।

हैरतअंगेज कर देने वाली खबर ये है कि पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के पास उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे एनएफआर पटरियों ट्रेनों से टकरा कर हाथियों के मारे जाने की घटना को रोकने के लिए सरकार ऐसे उपकरण लगा रही है जिनसे मधुमक्खियों के भिनभिनाने की आवाज निकलती रहे ताकि हाथी इन जगहों से दूर रहे।
रेलवे के एक अधिकारी ने यहां बताया कि असम के रांगिया में सफलता के बाद एनएफआर ने पश्चिम बंगाल के अपने अलीपुरद्वार प्रभाग में यह कोशिश करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मधुमक्खियों के भिनभिनाने की आवाज से हाथी दूर रहते हैं।
उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों से निकलने वाली आवाज इंटरनेट से डाउनलोड की जाती है और इसे एम्पलीफायर पर बजाया जाता है जिससे डर कर हाथी 600 मीटर दूर रहते हैं। यह उपकरण क्रासिंग स्थल और पटरियों से लगे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये जा रहे हैं।
एनएफआर के अन्तर्गत 27 हाथी गलियारे आते हैं। इन गलियारों में उत्तरी बंगाल, पूर्वी बिहार और उत्तर पूर्व के क्षेत्र संलग्न हैं। अलीपुरद्वार संभाग के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणब ज्योति शर्मा ने बताया कि मध्य 2017 में रांगिया संभाग के गोलपाड़ा में पायलट परियोजना के तहत उपकरण लगाये जाने के बाद ट्रेन हादसे में एक भी हाथी की जान नहीं गई है।
पिछले सप्ताह, असम में लमदिंग सुरक्षित वन क्षेत्र के समीप हबाईपुर में गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस से टकरा कर पटरियों के पास पांच हाथी मारे गए थे। रेलवे की इस पहल के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं। स्थानीय सुरेश का कहना है कि रेलवे ने ये बहुत अच्छी पहल की है। इससे जानवरों को बचाया जा सकेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- amazing weird wild weird hairatangej ajab gajab honey bee honey bee sound elephants railway track ajab news gajab news ajab gajab news west bangal हैरतअंगेज अजब गजब हाथी मधुमक्खी आवाज अजब गजब न्यूज अजब गजब खबर बंगाल रेल पटरी hairatangej news hairatangej khabar hairatangej samachar हैरतअंगेज खबर हैरत