हैरतअंगेज! ये कुत्ता पत्ते देकर खरीदता है बिस्कुट
कोलंबिया में रहने वाले नेग्रो नाम के एक कुत्ते को अपने लिए खाने की चीजें खरीद के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है लेकिन उसको पैसे नहीं मिल पाते इसलिए वह पेड़ से गिरे एक पत्ते को उठाकर दुकान पर ले जाता है

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 May 2018 1:31 PM GMT
जिंदगी जीने के लिए इंसानों को तो पैसे की जरूरत होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जानवरों को भी पैसों की जरूरत होती हैं। आपको यह सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी। लेकिन यह सच है।
कोलंबिया में रहने वाले नेग्रो नाम के एक कुत्ते को अपने लिए खाने की चीजें खरीद के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है लेकिन उसको पैसे नहीं मिल पाते इसलिए वह पेड़ से गिरे एक पत्ते को उठाकर दुकान पर ले जाता है।

जिसके बाद नेग्रो पत्ती को दुकानदार को देता है ताकि दुकानदार उसके खाने के लिए कुछ दे दें। नेग्रो को यह तो समझ नहीं आता कि पैसे और पत्ते में क्या फर्क है लेकिन वह लोगों को देखता है कि वह दुकानदार को कुछ लेते है। जिसके बाद उनके खाना मिल जाता है।

इसलिए नेग्रो रोज सुबह दुकान पर जाता है और एक पत्ता देकर अपने लिए खाना मांगता है। नेग्रो ने ऐसा करना तब से शुरू किया। जब एक दिन उसने स्कूल के कुछ बच्चों को पैसे देकर बिस्कुट खरीदते हुए देखा ।

उस दिन से नेग्रो रोज अपने लिए बिस्कुट इसी तरह खरीदता है। नेग्रो को एक साल पहले मोंटेरी लर्निंग इंस्टीट्यूट के कुछ कर्मचारियों ने गोद ले लिया है। हर कोई उसे अब प्यार करता है और वह अब एक सेलिब्रिटी बन गया है और उन्हें उसपर बहुत गर्व है।

एंजेला गार्सिया बर्नाल रोज उसी दुकान से समान लेती है। जहां से नेग्रो लेता है। एंजेला कहती है कि अगर आपने नेग्रो को ऐसे करते हुए पहली बार देखेंगे तो आपको भी रोना आ जाएगा। एंजेला ने कहा नेग्रो बहुत बुद्धिमान है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story