ये है दुनिया का इकलौता ''तैरने वाला पोस्ट ऑफिस'', ये है इसकी खासियात
हैरतअंगेज भारत में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस है जिसके जैसा पोस्ट ऑफिस पूरी दुनिया में भी मौजूद नहीं है। बता दें कि ये नायाब पोस्ट ऑफिस कश्मीर की मशहूर डल झील में स्थित है। कश्मीर की मशहूर डल झील में स्थित इस ''फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस'' में वो सारे कामकाज होते हैं, जो दूसरे सामान्य पोस्ट ऑफिस में होते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 March 2018 9:20 PM GMT
हैरतअंगेज कर देने वाली खबर ये है कि भारत में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस है जिसके जैसा पोस्ट ऑफिस पूरी दुनिया में भी मौजूद नहीं है। बता दें कि ये नायाब पोस्ट ऑफिस कश्मीर की मशहूर डल झील में स्थित है। कश्मीर की मशहूर डल झील में स्थित इस 'फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस' में वो सारे कामकाज होते हैं, जो दूसरे सामान्य पोस्ट ऑफिस में होते हैं।
हालांकि, इस पोस्ट ऑफिस में कुछ चीजें दूसरे डाकघरों से अलग भी हैं। मसलन, इस डाकखाने की मुहर पर तारीख और पते के साथ नाविक की तस्वीर बनी होती है। ये अंग्रजों के जमाने का पोस्ट ऑफिस है लेकिन इसे साल 2011 में नया नाम 'फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस' दिया गया है।
ये 'तैरता डाकघर' केवल सजावट की चीज नहीं है बल्कि डल झील के हाउसबोट में रुकने वाले सैलानी और वहां घूमने आए पर्यटक अपने मित्रों-परिजनों को डाक भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। स्थानीय नागरिक इस डाकघर की बचत योजनाओं का भी लाभ उठाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इसमें जमा करते हैं।
गौरतलब है कि साल 2014 में आई बाढ़ से ये पोस्ट ऑफिस संकट में घिर गया था। राहत एवं बचाव दल के जवानों ने इस पोस्ट ऑफिस को बाढ़ के दौरान एक जगह अंकुश लगाकर बांध दिया था। जब बाढ़ थम गई, तो इसे दोबारा डल झील में वापस लाया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story