गजब! इस कुत्ते ने गोद लिए ये 9 बच्चे, मालिक भी हैरान-परेशान
ब्रिटेन में माउंटफिचेट कैसल से एक बहुत ही हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आई है। माउंटफिचेट कैसल में रहने वाले एक कुत्ते ने नौ बत्तखों को गोद लिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 May 2018 12:21 PM GMT
क्या अभी आपने ऐसा देखा है कि किसी जानवर ने किसी दूसरे जानवर के बच्चों को गोद लिया हो। यह बात सुनने में ही बहुत अजीब लग रही होगी।
लेकिन ऐसा सच में हुआ है।
ब्रिटेन में माउंटफिचेट कैसल से एक बहुत ही हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आई है। माउंटफिचेट कैसल में रहने वाले एक कुत्ते ने नौ अनाथ बत्तखों को गोद लिया है।
I love Fred and his fluffy children 💙😍 https://t.co/goqbCbETIA
— Ꮰơ (@JeSmith1879) May 21, 2018
बत्तखों को गोद लेने वाले इस कुत्ते का नाम फ्रेड है। जिसकी उम्र 10 साल है। बत्तखों की मां नौ बच्चों को जन्म देकर कही गायब हो गई है। जिसके बाद यह बच्चे अकेले हो गए थे। इसलिए फ्रेड ने इन बच्चों को गोद लिया है।
फ्रेड इन सारे बच्चों को अपनी पीठ पर बैठाकर घुमाता है। क्योंकि बच्चें अभी बहुत छोटे हैं। यह सारे बच्चे हर वक्त फ्रेड के पैर के पास ही बैठे रहते हैं।
This is Fred. He lives in an English castle with his nine fluffy children. Says being a single father is sometimes challenging, but always worth it. 13/10 for all pic.twitter.com/5yGoqQgPnU
— WeRateDogs™ (@dog_rates) May 21, 2018
फ्रेड के मालिक जेरेमी गोल्डस्मिथ का कहना है कि हम घर में बत्तख के बच्चों को ले आए है क्योंकि वह अभी इतने बड़े नहीं हुए है कि अपना ध्यान रख पाएं। गोल्डस्मिथ ने आगे यह भी कहा कि फ्रेड कुछ हफ्तो तक और बच्चों की देखभाल करेगा।
I just shed a tear for Fred. You’re doing great, Fred. God bless Fred. https://t.co/nXPTLuPL9w
— rural juror (@grantascular) May 21, 2018
जब बच्चे बड़े हो जाएंगे तो उन्हें स्वतंत्र छोड़ दिया जाएंगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बत्तख के बच्चे फ्रेड के साथ ही टोकरी में सोते हैं और जिस महल में फ्रेड् रहता है। उसके पीछे- पीछे घुमते है।
फ्रेड द्वारा बत्तख के नौ बच्चों को गोद लेने वाली बात जेरेमी गोल्डस्मिथ ने अपने ट्विटर के माध्यम ट्विट से सब को दी है। जिसके बाद सब लोग फ्रेड की बहुत तारिफ कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story