शादी के बाद दंपति को पता चला जुड़वां भाई-बहन हैं दोनों
ये सच्चाई सुन कर दंपति के होश उड़ गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 April 2017 2:08 PM GMT
अक्सर ही ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जब कि कोई शादीशुदा जोड़ा करीबी रिश्तेदार निकलता है, जिसका पता उसे भी पहले से नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है अमेरिका के मिसिसिपी में।
जब रूटीन DNA टेस्ट की रिपोर्ट के बाद एक शादीशुदा जोड़े को पता चला कि वो दोनों जुड़वा भाई-बहन हैं। ये सच्चाई सुन कर उनके होश फाख्ता हो गए।
दरअसल ये सच्चाई तब सामने आई जब ये दोनों एक डॉक्टर की क्लिनिक में चेकअप कराने गए ताकि उन्हें अपना बच्चा पैदा करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया, 'यह एक रूटीन टेस्ट है और हम दोनों सैंपल में यह देखते हैं कि कहीं उनमें कोई संबंध तो नहीं था। लेकिन इस केस में शामिल लैब असिस्टेंट दोनों सैंपलों में समानता देखकर हैरान रह गया। हालांकि सैंपल्स को और नजदीक से देखने पर मैंने और भी समानताएं देखीं।'
उन्होंने बताया कि जब मैंने इन दोनों पेशंट की फाइलें चेक कीं तो पाया कि दोनों का जन्म का साल 1984 है। इससे मैं आश्वस्त हो गया कि दोनों जुड़वां हैं।
जब डॉक्टर ने दंपती को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने इसे मजाक में लिया और हंसने लगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story