यहां एक साथ रखे गए हैं 4500 जूते, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
ऐसा ही एक हैरतअंगेज कर देने वाली घटना बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स की एक इमारत के सामने हुई है। जहां पर 4500 लोगों के जूतों को एक लाइन से रख रखा हैं।

यूं तो दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती है लेकिन इसी बीच कई चीजें ऐसी हो जाती है जो दुनिया का ध्यान अपनी तरह खींच लेती है ।
ऐसा ही एक हैरतअंगेज कर देने वाली घटना बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स की एक इमारत के सामने हुई है। जहां पर 4500 लोगों के जूतों को एक लाइन से रख रखा हैं।
बता दें ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जिन लोगों को याद करते हुए वहां पर जूते रखे गए हैं उन्हें न्याय मिल पाएं। सोमवार को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ की परिषद के सामने 4500 जोड़ी जूते को 'आवाज' नामक एक सामाजिक संस्था ने डिस्पले के रूप में रखा है।
जिससे की इजरायल-फिलिस्तीन की जंग में मारे गए हर व्यक्ति का प्रतिनिधित्व किया जा सके। जब इजरायल और फलस्तीन के बीच में जंग हुई थी तो इजरायल फोर्स ने फलस्तीन के 4500 नागरिकों को मार डाला था।
बता दें लंबे अरसे से इजरायल-फिलिस्तीन में संघर्ष जारी है। जिसके बाद में फिलिस्तीन की हालत ज्यादा खस्ता हो चुकी है। 'आवाज' नाम के एक सामाजिक संगठन ने जंग में मारे गए लोगों की आवाज बनकर एक विश्वव्यापी आंदोलन शुरू किया है।
संगठन ने यह तय किया है कि इस जंग में जो भी फलस्तीनी मारा जाएगा उनके स्थान पर वे यूरोपियन यूनियन काउंसिल बिल्डिंग के सामने जूते या चप्पलों की जोड़ी लाकर रखेंगे। जिससे की जंग के खिलाफ सब लोग आवाज उठा सकें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App