कार में बैठकर शराब पी रहे थे तीन शख्स, जिंदा चलकर हुए खाक
तीनों शराब के नशे में इस कदर धूत थे कि कार कार दरवाजा भी नहीं खोल पाए।

गुरुग्राम के सेक्टर 60 में गुरुवार रात एक कार में आग लगने से तीन लोगों के जिंदा जल जाने से मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। कार में तीन लोग सवार थे, जिन्हें कार से निकलने तक का मौका नहीं मिला।
पुलिस ने बताया है कि तीनों युवक पलड़ा गांव के रहने वाले थे और पोस्टमार्टम में इन दिनों की मौत दम घुटने से हुई है। घटना रात करीब 9 बजे की है। सड़क किनारे कार में लगी आग को देखकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। किसी तरफ दमकल कर्मियों ने कार का शीशा तोड़कर आग पर काबू पाया। लेकिन जब आग बुझी तो सब भौचक्के रह गए। कार के अंदर तीन लोगों को जिंदा जला देखकर सब हैरान थे।
पुलिस को अपनी जांच में पता चला है कि जिस कार में ये तीनों बैठे थे, वो सीएनजी फिटेट कार थी और तीनों कार के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। बहुत देर तक एसी चलने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया और कार में आग लग गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App