Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Time Traveller ने बताया कब होगी World War 3 की शुरुआत, पढ़िए अमेरिका का अगला President कौन?

Time Traveller: एक शख्स ने अपने आपको टाइम ट्रैवलर बताया है। उसका कहना है कि वह जानता है कि अगले 300 सालों में इस दुनिया के अंदर क्या-क्या (Future Teller) घटनाएं होने वाली हैं।

The boy who came after time travel told when the third world war will happen.
X

टाइम ट्रेवल करके आए लड़के ने बताया तीसरा विश्व युद्ध कब होगा।

Time Traveller Prediction About World War 3: हम सभी ने अपनी लाइफ में हाथ की रेखाओं और कुंडली को देखकर इंसान का भविष्य बताने वाले बहुत से लोगों को देखा होता है। मगर क्या आप कभी पूरी दुनिया का भविष्य बताने वाले शख्स से मिले हैं। वैसे, तो आपने ऐसे बहुत से ज्ञानी और महान लोगों की भविष्यवाणियों को सुना होगा, जिन्होंने वर्तमान में हो रही कई घटनाओं के बारे में पहले से बता दिया था। जैसे की कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि फ्रांस में जन्मे भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने करीब 465 साल पहले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) की भविष्यवाणी कर दी थी। ऐसा ही भविष्यवाणी का एक मामला एक बार फिर सामने आया है। एक शख्स का दावा है कि वह भविष्य में होने वाली घटनाओं को समय चक्र में आगे जाकर देख के आया है।

टाइम ट्रेवल करके आए शख्स ने किए बड़े दावे

वैसे, तो दुनिया के कई साइंटिस्ट्स इस तरह के टाइम ट्रेवल डिवाइस (Time Travel) बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो इंसान की भविष्य में जाने में मदद कर सकते हैं। अभी तक इस तरह की टेक्नोलॉजी को सिर्फ साईं-फाई फिल्मों में ही देखा गया है। इसके बावजूद कई बार लोग ऐसा दावा करते हैं कि वो भविष्य से लौटे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एनो अलारिक नाम के शख्स ने दावा किया है कि वो साल 2671 से लौटा है। इस शख्स को आज से 248 साल बाद की दुनिया के बारे में भी जानकारी है, उसे पता है कि दुनिया में कब क्या होने वाला है। टाइम ट्रैवलर ने दावा किया कि उसे सटीक तौर पर पता है, दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध कब शुरू होगा।

जानिए कब शुरू होगा वर्ल्ड वॉर 3

सोशल मीडिया पर एनो ने theradianttimetraveller नाम से अकाउंट बनाया है, जिस पर वह फ्यूचर से जुड़ी भविष्यवाणियों के बारे में पोस्ट करता है। उसकी 2026 में वर्ल्ड वॉर 3 शुरू होने की प्रिडिक्शन ने लोगों का ध्यान खींचा। वर्तमान में एनो के हजारों फॉलोअर्स हैं। एनो ने तीसरे विश्व युद्ध के अलावा दुनिया पर एलियन के अटैक से लेकर पृथ्वी जैसे ही दूसरे ग्रह के मिलने की भविष्यवाणियां भी की हैं। हाल ही में अपनी एक अन्य भविष्यवाणी के कारण भी एनो चर्चा में आया है, क्योंकि उसने भविष्यवाणी की है कि अब अमेरिका के अगले प्रेसिडेंट Ron DeSantis बनेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दो साल के बाद क्या वाकई तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा और अमेरिका के अगले प्रेजिडेंट कौन होंगे।

Also Read: Video: भविष्य से आए व्यक्ति ने पास किया Lie Detector Test, बताया 2030 में कैसी होगी दुनिया

और पढ़ें
Harsha Singh

Harsha Singh

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के दौरान ही कुछ वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया। अब बीते करीब एक साल से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। पढ़ना, लिखना और नई चीजे एक्स्प्लोर करना पसंद है।


Next Story