Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इस शख्स ने ''फार्ट'' से लगा दी आग, तस्वीरें हुईं वायरल

पहले खाए गुब्बारे और फिर ब्लेड और फिर फार्ट से लगा दी आग।

इस शख्स ने फार्ट से लगा दी आग, तस्वीरें हुईं वायरल
X
ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2017 में एक जापान के शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। यूं तो आपने रिएलिटी शो में बहुत से अजीबोंगरीब चीजें देखीं होंगी लेकिन इसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। 43 वर्षीय तनबा ने कुछ ऐसा कर दिखाया की जजेस देखते ही रह गए। तनबा ने पहले तो गुब्बारे खाए, फिर ब्लेड अपनी जीभ पर रखा और फिर फार्ट कर के आग लगाकर दिखाया इसे देखने के बाद जज की खुर्सी पर बैठे लोग हैरान रह गए।
और पढ़ें
Next Story