ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2017 में एक जापान के शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। यूं तो आपने रिएलिटी शो में बहुत से अजीबोंगरीब चीजें देखीं होंगी लेकिन इसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। 43 वर्षीय तनबा ने कुछ ऐसा कर दिखाया की जजेस देखते ही रह गए। तनबा ने पहले तो गुब्बारे खाए, फिर ब्लेड अपनी जीभ पर रखा और फिर फार्ट कर के आग लगाकर दिखाया इसे देखने के बाद जज की खुर्सी पर बैठे लोग हैरान रह गए।