Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Weird Marriage Video: दुनिया में लोग कर रहे ऊटपटांग चीजों से शादी, जिसे देख हैरान रह जाएंगे आप

Weird Marriage Video: बदलते दौर में सारी चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं, जिसका उदाहरण हम सभी लोग देखते रहते है, लेकिन आज के समय में शादी को लेकर जो लोग कर रहे हैं, उस पर भरोसा कर पाना मुश्किल है। ऐसी ही अजीबो-गरीब शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। देखिए वीडियो...

people marriage weird object viral video on social media
X

 दुनिया की अजीबो-गरीब शादी।

Weird Marriage Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह के अजब-गजब कारनामे कर वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी इंसान ऐसे-ऐसे काम करते हैं, जिनपर भरोसा कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। हम बात कर रहे हैं, एक शादी के बारे में जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा। हम सभी समाज में शादी को लेकर हो रहे बदलाव को देख रहे हैं। कभी कोई सेम जेंडर आपस में शादी कर लेता है, तो कोई खुद से ही शादी कर लेता है। इंसान से नहीं, बल्कि लोग जानवरों के साथ भी शादी कर रहे हैं।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शख्स ने कपड़े की गुड़िया से शादी की और उसे इंसानों की तरह अपने साथ रखा है। इतना ही नहीं, बल्कि एक युवक को गुब्बारों से इतना प्यार हो गया कि उसने गुब्बारे से शादी रचा ली। ये बात सुनने में जरूर अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं, जब इंसान किसी भी अजीबो-गरीब चीजों से शादी करने की जिद पर अड़ जाता है। ऊटपटांग शादी का एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप पागल हो जाएंगे।

प्यार में धोखा खाने के बाद बहुत से लोग यह तय कर लेते हैं कि वे शादी नहीं करेंगे, लेकिन इंटरनेट पर इस समय जो वीडियो वायरल हो रही है। उन लोगों की शादी देख आप दंग रह जाएंगे। ब्राजील के रहने वाले मारियो मर्सियो ने अपनी शादी किसी लड़की से नहीं, बल्कि एक बर्गर से बड़ी धूम-धाम के साथ की। मारियो को खाने का शौक होने के कारण इन्होंने बर्गर से शादी कर ली। ऐसी ही एक और अजीबो-गरीब शादी सन् 2016 में लॉस वेगास के अरोन चेरवेनक ने की थी। इन्होंने अपनी शादी एक मोबाइल के साथ की थी।

Also Read: आंख से कचरा निकालने के लिए महिला ने अपनाया अजीब तरीका, वीडियो देख लोगों का भड़का गुस्सा

इस वायरल वीडियो को this our planet नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। पिक्सेल नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि पहला भाई अपनी पत्नी को खाएगा, दूसरा भाई अपनी पत्नी का यूज करेगा। वहीं, कुछ यूजर्स ने ऐसे लोगों को मेंटल पेशेंट की कैटेगरी में रखा।

और पढ़ें
Priyanka Yadav

Priyanka Yadav

प्रियंका यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से एम वॉक इन मीडिया स्टडीज में परा स्नातक का कोर्स किया है। इसके साथ कई प्रतियोगिता पर कॉन्टेंट राइटिंग में भाग लिया। वर्तमान समय में हरिभूमि डिजिटल में करियर, नॉलेज, फैक्ट चेक के बीट पर बतौर वेब स्टोरीज, कॉन्टेंट राइटर और पद पर कार्यरत हूं। मुझे लिखना, नए विषयों के बारे में जानना और उनके बारे में पढ़ना पसंद है।


Next Story