दुनिया की सबसे ऊंचे पर्वत को लेकर इन दिनों मीडिया में कई तरह की खबरें सामने आईं। सबसे खास बात यह रही कि दो भारतीय महिलाओं ने एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन इस बीच तीन पर्वतारोहियों की मौत भी हुई, जिनमें एक भारतीय रवि कुमार भी शामिल था। इस सीजन नेपाल ने 371 पर्वतारोहियों को एवरेस्ट चढ़ने की इजाजत दी है। इससे पहले साल 2015 में नेपाल में आए भूकंप ने एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।