24GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 13, देखे फीचर्स
24GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 13, देखे फीचर्स
वनप्लस 13 जल्द ही भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है और कंपनी दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को वनप्लस नए फोन को लॉन्च कर करेगी
वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन का सबसे नया और शक्तिशाली प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट लगाया जाएगा
इस प्रोसेसर का इस्तेमाल आईकू 13, शाओमी 15 और रियलमी जीटी 7 प्रो में देखने को मिलेगा
वनप्लस 13 की एक और खासियत है इसकी रैम जो इस फोन में 24GB तक की LPDDR5x रैम के साथ आएगा
इस फोन के जरिए आप बिना किसी लैग या रुकावट के कई एप्स और गेम्स को एक साथ चला सकते हैं
कंपनी इस फोन में 1TB तक का UFS 4.0 स्टोरेज भी होगा, जो आपको भरपूर स्टोरेज स्पेस देता है
ये प्रोसेसर हेक्सागन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) और सेकेंड जेनरेशन क्वॉलकॉम ऑरियॉन सीपीयू इसे एआई-पावर्ड फीचर्स में सबसे आगे रखते हैं
वनप्लस 13 में आपको सेकेंड जेनरेशन 2K BOE X2 कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी, जो आपको एक शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करेगी
वनप्लस 13 फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है
24GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 13, देखे फीचर्स
24GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 13, देखे फीचर्स










