इस स्पोर्ट बाइक पर मिल रही 45,000 रुपए की भारी छुट, ऑफर सीमित समय के लिए
इस स्पोर्ट बाइक पर मिल रही 45,000 रुपए की भारी छुट, ऑफर सीमित समय के लिए
कावासाकी निंजा 650 पर शानदार ₹45,000 तक की छूट मिल रही है और यह ऑफर केवल फरवरी 2025 के अंत तक वैध है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 64Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
वही इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और इसकी टॉप स्पीड 200 km/h तक पहुँच सकती है
Kawasaki Ninja 650 एक स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक है, जो अपनी पावर, स्टाइल और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है
इसमें फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसको Kawasaki Rideology ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं
इसमें डुअल-चैनल ABS दिया गया है, जो किसी भी स्थिति में बाइक को जल्दी और सुरक्षित रूप से रोकने में मदद करता है
2025 मॉडल में नई ग्राफिक्स और कलर स्कीम दी गई है, जिससे यह और भी स्पोर्टी और मॉडर्न दिखती है
कावासाकी निंजा 650 की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये है लेकिन ऑफर के बाद इसकी कीमत कम हो जाएगी
इस स्पोर्ट बाइक पर मिल रही 45,000 रुपए की भारी छुट, ऑफर सीमित समय के लिए
इस स्पोर्ट बाइक पर मिल रही 45,000 रुपए की भारी छुट, ऑफर सीमित समय के लिए









