सिंगल चार्ज में 560 KM की रेंज देने वाली Skoda Elroq का ग्लोबल डेब्यू, देखें
सिंगल चार्ज में 560 KM की रेंज देने वाली Skoda Elroq का ग्लोबल डेब्यू, देखें
Skoda की पहली इलेक्ट्रिक SUV है और कंपनी ने इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च किया है
कंपनी ने इस कार को एडवांस फीचर्स और बैटरी पैक के तीन विकल्प के साथ पेश किया है जो 50 kWh, 60 kWh, और 85 kWh है
कंपनी ने इस पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी इसमें डार्क क्रोम में स्कोडा की बैजिंग को दिया गया है
कंपनी ने इसमें एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, डोर मोल्डिंग, 21 इंच अलॉय व्हील्स, सी-शेप्ड रियर एलईडी लाइट्स, रियर स्पॉयलर जैसे कई फीचर्स मिलते है
सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट, pACC, एबीएस, ईबीडी जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते है
बैटरी के अनुसार SUV की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है जो ये स्पीड पकड़ने में सिर्फ 9 सेकंड, 8.5 सेकंड और 6.6 सेकंड लगते है
इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 375 से 581 किलोमीटर तक की WLTP रेंज मिलने का दावा है
कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत यूरोप में लगभग 33,000 यूरो रखी गई है भारतीय मुद्रा में करीब 30.69 लाख रुपये के आस पास होती है
भारतीय बाजार में Skoda Elroq के अगले साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है
सिंगल चार्ज में 560 KM की रेंज देने वाली Skoda Elroq का ग्लोबल डेब्यू, देखें
सिंगल चार्ज में 560 KM की रेंज देने वाली Skoda Elroq का ग्लोबल डेब्यू, देखें










