रॉयल एनफील्ड ने सिर्फ 2.49 लाख में लॉन्च की नई दमदार बाइक, देखें पूरी जानकारी
रॉयल एनफील्ड ने सिर्फ 2.49 लाख में लॉन्च की नई दमदार बाइक, देखें पूरी जानकारी
रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बाइक Guerrilla 450 को नए Peix Bronze कलर में लॉन्च कर दिया है
यह नया वैरिएंट खासतौर पर Dash वैरिएंट के लिए पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपए रखी गई है
रॉयल एनफील्ड इस बाइक को Peix Bronze कलर एडिशन को पेश किया है जिससे ये Dash वैरिएंट अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक दिखता है
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के इंजन और मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया है
बात करने इसके इंजन की तो इसमें 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है और ये 39.47bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
यह बाइक तीन अलग अलग वेरिएंट में विकल्प में उपलब्ध है जो Analogue, Dash और Flash है
बात करें इसके कलर की तो इसमें Analogue में सिल्वर स्मोक कलर और Dash में Peix Bronze और Smoke Silver कलर और Flash को बोल्ड कलर्स में खरीद सकते है
इस बाइक की ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
रॉयल एनफील्ड ने सिर्फ 2.49 लाख में लॉन्च की नई दमदार बाइक, देखें पूरी जानकारी
रॉयल एनफील्ड ने सिर्फ 2.49 लाख में लॉन्च की नई दमदार बाइक, देखें पूरी जानकारी









