एमजी विंडसर ईवी को जमकर खरीद रहे लोग, हुई बंपर बुकिंग
एमजी विंडसर ईवी को जमकर खरीद रहे लोग, हुई बंपर बुकिंग
एमजी मोटर्स की नई विंडसर ईवी की बंपर बुकिंग और लंबे वेटिंग पीरियड ने इसे चर्चा का केंद्र हुआ है
कंपनी ने इस कार को 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च हुई है
एमजी विंडसर ईवी की जबरदस्त डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड तेजी से बढ़ रहा है
लॉन्च के कुछ ही दिनों में कंपनी को 15,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं
V3Cars की रिपोर्ट के अनुसार, कार की डिलीवरी का समय अब 3 महीने तक का टाइम लग सकता है
विंडसर ईवी 331 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ आती है, जो इसे शहर और हाईवे दोनों जगहों पर एक बेहतरीन विकल्प बनाती है
इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक को प्रति किलोमीटर 3.5 रुपये के हिसाब से बैटरी रेंटल देना होता है
सितंबर 2024 में एमजी ने कुल 4,588 यूनिट्स का शिपमेंट किया था, जो अगस्त 2024 के मुकाबले मामूली बढ़त दर्शाता है
एमजी विंडसर ईवी को जमकर खरीद रहे लोग, हुई बंपर बुकिंग
एमजी विंडसर ईवी को जमकर खरीद रहे लोग, हुई बंपर बुकिंग









