MG मोटर ने अपनी नई हाइब्रिड SUV, MG एस्टर हाइब्रिड+ को स्पेन में लॉन्च किया है
MG मोटर ने अपनी नई हाइब्रिड SUV, MG एस्टर हाइब्रिड+ को स्पेन में लॉन्च किया है
यह हाइब्रिड SUV अपने बेहतरीन माइलेज और प्रीमियम फीचर्स के साथ गाड़ी चलाने का एक नया अनुभव देने का वादा करती है
रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेन में मिलने वाली सबसे सस्ती HEV SUV कार भी है और इसको हाब्रिड प्लस को DGT ECO पर्यावरण बैज मिला है
बात करे कीमत की तो बेस ट्रिम की कीमत 22,990 यूरो (करीब 21.41 लाख रुपए), कम्फर्ट के लिए 24,990 यूरो (करीब 23.27 लाख रुपए) और लग्जरी ट्रिम के लिए 26,990 यूरो (करीब 25.13 लाख रुपए) रखी गई है
वही कंपनी के अनुसार इस कार का फ्यूल एफिशिएंसी लगभग 20 किमी प्रति लीटर है
नई MG एस्टर हाइब्रिड+ अपने उन्नत हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है, जो पहले MG3 मॉडल में देखा गया था और कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया है
इस हाइब्रिड SUV की स्पीड भी कमाल की है। यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 8.7 सेकंड लेती है
नई MG एस्टर हाइब्रिड+ का डिजाइन काफी आकर्षक और आधुनिक है और इसमें स्लीक LED हेडलाइट्स और DRLs दी गई हैं
MG एस्टर हाइब्रिड+ में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है
MG मोटर ने अपनी नई हाइब्रिड SUV, MG एस्टर हाइब्रिड+ को स्पेन में लॉन्च किया है
MG मोटर ने अपनी नई हाइब्रिड SUV, MG एस्टर हाइब्रिड+ को स्पेन में लॉन्च किया है









