McLaren ने पेश की नई W1 हाइपर कार, कीमत और स्पीड देख चौंक जायेंगे
McLaren ने पेश की नई W1 हाइपर कार, कीमत और स्पीड देख चौंक जायेंगे
McLaren सुपरकार बनाने के लिए जानी जाती है इसी बीच ग्लोबल बाजार में नई Hyper Car W1 को पेश कर दिया गया है
कंपनी इस नई कार को अब तक की सबसे ताकतवर कार के रूप में लॉन्च किया है
वही कंपनी ने इस कार को F1 और P1 के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया गया है
McLaren की W1 हाइपर कार को एक अत्याधुनिक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है
McLaren W1 को हाइब्रिड तकनीक के साथ नए MHP-8 इंजन से लैस किया गया है यह V8 ट्विन टर्बोचार्ज इंजन 4000cc की क्षमता के साथ आता है
कंपनी के अनुसार यह कार सिर्फ 2.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है
वही सिर्फ 5.8 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर तक जाती है
कंपनी इस सुपरकार की सिर्फ सिर्फ 399 यूनिट्स ही तैयार की हैं यानी की सिर्फ 399 लोग ही इस कार को खरीद सकते है
वही कंपनी ने इस कार की कीमत लगभग 2 लाख पाउंड (करीब 21 करोड़ रुपये) रखी है
McLaren ने पेश की नई W1 हाइपर कार, कीमत और स्पीड देख चौंक जायेंगे
McLaren ने पेश की नई W1 हाइपर कार, कीमत और स्पीड देख चौंक जायेंगे










