मारुति सुजुकी जिम्नी हुई GST फ्री! जानिए कितनी बचत और ऑन-रोड प्राइस
मारुति सुजुकी जिम्नी हुई GST फ्री! जानिए कितनी बचत और ऑन-रोड प्राइस
मारुति ने अपनी ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी को CSD के जरिए भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से भारतीय जवानों के लिए खास रियायत मिलती हैं
यहां पर कारों पर 28% की जगह सिर्फ 14% टैक्स लगता है, जिससे गाड़ियों की कीमतें काफी कम हो जाती हैं
CSD से इस कार के दो वेरिएंट्स पर करीब 2 लाख रुपये से अधिक की बचत कर सकते है
मारुति जिम्नी का अल्फा ऑलग्रिप प्रो 1.5L 5 MT वेरिएंट की CSD एक्स-शोरूम कीमत ₹11,68,051 है और CSD ऑन-रोड कीमत ₹13,65,720 है
वही सिविल की कीमत 13,69,000 रुपए है इस तरह इस वेरिएंट पर 2,00,949 रुपए की बचत कर सकते है
वही जेटा ऑलग्रिप प्रो 1.5L 5MT वैरिएंट CSD कीमत ₹10,72,273 और CSD ऑन-रोड कीमत ₹12,57,482 है
वही सिविल एक्स-शोरूम कीमत 12,74,000 रुपए है तो इस तरह से इस वेरिएंट पर भी 2,01,727 रुपए की बचत कर सकते है
बात करें इसके इंजन की तो ये 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है
मारुति सुजुकी जिम्नी हुई GST फ्री! जानिए कितनी बचत और ऑन-रोड प्राइस
मारुति सुजुकी जिम्नी हुई GST फ्री! जानिए कितनी बचत और ऑन-रोड प्राइस










