सिर्फ 59,999 रुपए में अपना बनाये 117 किमी की रेंज देने वाला नया नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिर्फ 59,999 रुपए में अपना बनाये 117 किमी की रेंज देने वाला नया नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी ने इस स्कूटर को भारत में 3 दिसंबर 2024 को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर NDuro लॉन्च किया है
यह स्कूटर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को एक नई दिशा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है
इस स्कूटर की खास बात ये है की इसकी कीमत सिर्फ 59,999 रुपए से शुरू होती है जिस कारण से इसको कोई भी खरीद सकते है
कंपनी इस स्कूटर को दो बैटरी विकल्प के साथ लॉन्च किया है जो 2.3 kWh और 3.0 kWh है
बात करें रेंज की तो इसकी 2.3 kWh बैटरी 90 किमी की रेंज और 3.0 kWh बैटरी 117 किमी की रेंज देने का दावा करती है
यह स्कूटर मात्र 5.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 65 किमी/घंटा है
NDuro स्कूटर में 42 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो इस कैटेगरी में सबसे बड़ा है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें हिल होल्ड असिस्ट, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, इमरजेंसी SOS अलर्ट, रियल-टाइम चोरी अलर्ट, विस्तृत राइड एनालिटिक्स जैसे कई फीचर्स मिलते है
Lectrix NDuro भारत के 120+ शहरों, 200+ डीलर पार्टनर्स और 200+ सर्विस सेंटर में उपलब्ध है वही इसको फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है
सिर्फ 59,999 रुपए में अपना बनाये 117 किमी की रेंज देने वाला नया नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिर्फ 59,999 रुपए में अपना बनाये 117 किमी की रेंज देने वाला नया नए इलेक्ट्रिक स्कूटर










