महिंद्रा ने पहली Thar Roxx VIN 0001 को किया नीलाम, कीमत पहुंची 1.31 करोड़ रुपये
महिंद्रा ने पहली Thar Roxx VIN 0001 को किया नीलाम, कीमत पहुंची 1.31 करोड़ रुपये
महिंद्रा ने पहली थार रॉक्स को 15 से 16 सितंबर को नीलामी के लिए रखी गई थी
इस कार का नंबर प्लेट 'VIN 0001' सीरियल नंबर है जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गई
इस नीलामी में आई धनराशि को विजेता की पसंद के आधार पर गैर-लाभकारी संगठनों में से एक को डोनेट की जाएगी
कंपनी इससे पहले 2020 में 3-डोर वाली थार की भी नीलामी कर चुकी है जिसकी धनराशि को कोविड-19 राहत संगठनों को दिया था
बात करें इसकी खासियत की तो टॉप-स्पेक AX7 L डीजल ऑटोमैटिक 4WD वेरिएंट को नीलामी में रखा था
इसमें पहले पहले कस्टमर यूनिट का VIN 0001 सिंबल है वही इस पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर वाला बैज भी मिलने वाला है
फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (इन्फोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स से लैस होने वाली है
महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है जो 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन है
महिंद्रा ने पहली Thar Roxx VIN 0001 को किया नीलाम, कीमत पहुंची 1.31 करोड़ रुपये
महिंद्रा ने पहली Thar Roxx VIN 0001 को किया नीलाम, कीमत पहुंची 1.31 करोड़ रुपये









