साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई मेड इन इंडिया Mahindra XUV3XO, देखें क्या है बदलाव
साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई मेड इन इंडिया Mahindra XUV3XO, देखें क्या है बदलाव
Mahindra ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Mahindra XUV3XO को साउथ अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है
साउथ अफ्रीका में Mahindra XUV3XO की कीमत R2,54,999 से R4,04,999 के बीच रखी गई है
भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 12.16 लाख रुपये से 19.31 लाख रुपये तक है और ये भारत के अनुसार 4.5 लाख रुपये महंगी है
साउथ अफ्रीका में लॉन्च की गई Mahindra XUV3XO का एक्सटीरियर लगभग भारतीय मॉडल जैसा ही है
कंपनी ने इसमें इसमें ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, C-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL), और फ्रंट बंपर में कैमरा दिया गया है
कंपनी ने साउथ अफ्रीका के लिए इसका केबिन थीम बिल्कुल अलग रखा है और इसमें ऑल-ब्लैक केबिन और ब्लैक लेदरेट सीटें दी गई हैं
फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, 7-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन AC के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलते है
सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने वाले है
Mahindra XUV3XO के साउथ अफ्रीकन वर्जन में केवल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है
साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई मेड इन इंडिया Mahindra XUV3XO, देखें क्या है बदलाव
साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई मेड इन इंडिया Mahindra XUV3XO, देखें क्या है बदलाव










