कोमाकी ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ 59,999 रुपए
कोमाकी ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ 59,999 रुपए
कोमाकी MG Pro लिथियम सीरीज स्कूटर भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री कर चुका है
कंपनी ने इसको तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है जो MG Pro ली, MG Pro V और MG Pro प्लस है
वही बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मात्र 59,999 रुपए से शुरू से शुरू होती है
कंपनी का दावा है की ये एक बार फुल चार्ज में 150Km की शानदार रेंज दे सकता है
कोमाकी ने इस स्कूटर को चार कलर में उपलब्ध है जो रेड, ग्रे, ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें एडवांस रिजन, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट के साथ वायरलेस कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते है
वही साथ में व्हीलर रिमोट फंक्शन द्वारा लॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक मरम्मत स्विच, टेलीस्कोपिक शॉकर, सेल्फ-डायग्नोसिस जैसे कई फीचर्स से लैस है
बात करें इसकी बैटरी और रेंज की तो इसमें 1.75kwh, 2.2kwh और 2.7kwh का बैटरी पैक मिलता है जो 75Km,100Km और 150Km की रेंज मिलती है
वही कंपनी ये भी दावा करती है की ये बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है
कोमाकी ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ 59,999 रुपए
कोमाकी ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ 59,999 रुपए










