Diwali पर खरीदना चाहते है Mahindra 3XO तो देखें कितनी है वेटिंग पीरियड
Diwali पर खरीदना चाहते है Mahindra 3XO तो देखें कितनी है वेटिंग पीरियड
दिवाली 2024 पर Mahindra की पॉपुलर XUV 3XO SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है
Mahindra XUV 3XO को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था और इसकी बुकिंग जून के आखिर से शुरू हो गयी थी
अब इस कार की बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली और इसके सभी वेरिएंट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Mahindra XUV 3XO के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के वेटिंग पीरियड में बड़ा फर्क देखा जा सकता है
पेट्रोल बेस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 12 महीने का इंतजार हो सकता है और डीजल वेरिएंट्स पर सिर्फ एक महीने की वेटिंग चल रही है
वही पेट्रोल के MX2, MX2 Pro और AX5 के लिए भी सात से आठ महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है
और साथी ही इसके एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स AX5L, AX7 और AX7L को घर लाने के लिए आपको 2 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है
Mahindra XUV 3XO तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल बनाती है
कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये तक जाती है
Diwali पर खरीदना चाहते है Mahindra 3XO तो देखें कितनी है वेटिंग पीरियड
Diwali पर खरीदना चाहते है Mahindra 3XO तो देखें कितनी है वेटिंग पीरियड










