Mahindra Thar Roxx को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा की बुकिंग
Mahindra Thar Roxx को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा की बुकिंग
महिंद्रा ने अगस्त में अपनी नई फाइव डोर एसयूवी Thar Roxx को लॉन्च किया था जिसको लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखा गया है
बुकिंग खुलने के बाद पहले घंटे में ही इस एसयूवी की 1.76 लाख से अधिक यूनिट्स बुक हो चुकी हैं
महिंद्रा ने अपनी Thar Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू की थी जो सिर्फ एक घंटे में इस एसयूवी की 1.76 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गईं
कंपनी ने इसके डिलीवरी की तारीख 12 अक्टूबर से तय की है, जो कि दशहरे के अवसर पर की जाएगी
Thar Roxx को दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है जो 2.0 लीटर TGDI mStallion इंजन (RWD) और 2.2 लीटर mHawk इंजन (RWD & 4x4) है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ई-कॉल, एसओएस, रियर डिस्क ब्रेक, ईएससी, ईबीडी जैसे कई फीचर्स
साथ ही में Level-2 ADAS, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ऑटो हैडलैंप, रियर वाइपर जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते है
Thar Roxx को छह वेरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसकी कीमत की शुरुआत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से होती है
Mahindra Thar Roxx को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा की बुकिंग
Mahindra Thar Roxx को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, सिर्फ एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा की बुकिंग









