8 अक्टूबर को लॉन्च होगी 530 किमी की रेंज देने वाली BYD eMAX 7 कार
8 अक्टूबर को लॉन्च होगी 530 किमी की रेंज देने वाली BYD eMAX 7 कार
BYD भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD eMAX 7 लॉन्च करने जा रही है
कम्पनी के अनुसार ये कार सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है
BYD eMAX 7 का बाहरी लुक काफी आकर्षक और मॉडर्न दिया है वही इसमें LED हेडलाइट्स दिया गया है
वही इसका इंटीरियर BYD M6 के जैसा हो सकता है डुअल-टोन केबिन थीम दी गई है, जो इसके इंटीरियर को प्रीमियम लुक देती है
साथ में सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते है
BYD eMAX 7 में कंपनी दो बैटरी पैक में लॉन्च कर सकती है जो 55.4 kWh और दूसरा 71.8 kWh है
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज देती है
भारतीय बाजार में BYD eMAX 7 की एक्स-शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये हो सकती है
8 अक्टूबर को लॉन्च होगी 530 किमी की रेंज देने वाली BYD eMAX 7 कार
8 अक्टूबर को लॉन्च होगी 530 किमी की रेंज देने वाली BYD eMAX 7 कार









