Aprilia RS 457 पर आया धमाकेदार Festive Offer, ऑफर सिर्फ इस दिन तक लागू
Aprilia RS 457 पर आया धमाकेदार Festive Offer, ऑफर सिर्फ इस दिन तक लागू
इटली की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Aprilia ने अपनी RS 457 को भारतीय बाजार में पेश किया है
अब कंपनी इस बाइक पर 31 अक्टूबर 2024 तक ऑफर का फायदा उठा सकते है
Aprilia RS 457 पर Festive Offer के तहत, आपको कई बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं जो इस बाइक को खरीदने का फैसला और भी आसान बना देती हैं
इस ऑफर के तहत, ग्राहक क्विक शिफ्टर का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं, जो गियर शिफ्टिंग को और भी आसान और स्मूथ बनाता है
साथ ही इसको जीरो डाउन पेमेंट के साथ खरीदारी की सुविधा दी गई है, जिससे आपको शुरुआत में भारी रकम खर्च नहीं करनी होगी
कंपनी सिर्फ 8.99% की ब्याज दर पर फाइनेंस ऑफर कर रही है और इन सबके ऊपर, बाइक के साथ तीन साल की वारंटी भी दी जा रही है
कंपनी इस बाइक को 457cc पैरेलल ट्विन DOHC 4V लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस किया है
इस बेहतरीन बाइक की एक्स-शोरूम कीमत महाराष्ट्र में 4.17 लाख रुपए तय की गई है
इसकी खास बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम भी Aprilia India के ब्रांड एंबेसडर हैं
Aprilia RS 457 पर आया धमाकेदार Festive Offer, ऑफर सिर्फ इस दिन तक लागू
Aprilia RS 457 पर आया धमाकेदार Festive Offer, ऑफर सिर्फ इस दिन तक लागू










