नए अंदाज में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 200 4V, कीमत 1.54 लाख रुपये से शुरू
TVS Apache RTR 200 4V 2025 वर्जन अब भारत में लॉन्च हो चुकी है
नए नियमों के अनुसार यह बाइक OBD-2B कंप्लायंट इंजन के साथ आई है और इसमें नए कलर ऑप्शन भी आपको मिलेंगे
यह बाइक सिंगल वेरिएंट में आती है, लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स इसे काफी प्रीमियम बनाते हैं
TVS ने इस बार अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को तीन नए रंगों में पेश किया है जो ग्लॉसी ब्लैक, मैट ब्लैक और ग्रेनाइट ग्रे है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें गोल्डन-फिनिश अपसाइड-डाउन फोर्क्स, हाइड्रोफॉर्मेड हैंडलबार जो बेहतर राइडिंग स्टेबिलिटी देते हैं
साथ ही इसमें डुअल चैनल ABS के साथ तीन राइडिंग मोड – Urban, Sport, और Rain है
TVS SmartXonnect तकनीक के साथ आती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन को बाइक से जोड़कर कॉल नोटिफिकेशन, नेविगेशन रूट और ट्रिप की पूरी जानकारी सीधे डिस्प्ले पर देख सकता है।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 199cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है
TVS SmartXonnect तकनीक के साथ आती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन को बाइक से जोड़कर कॉल नोटिफिकेशन, नेविगेशन रूट और ट्रिप की पूरी जानकारी सीधे डिस्प्ले पर देख सकता है।