गर्मियों की छुट्टियों पर एमपी की इन 5 जगहों का करें दीदार, रिलेशन होगा और स्ट्रांग

मध्यप्रदेश में गर्मी के समय घूमने के लिए कई प्राचीन मंदिर, नदियां, झीलें, किले और वन विहार जैसे पर्यटक स्थलों की भरमार है।
पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश राज्य की अपने आप में एक कहानी है।
अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
खजुराहो (Khajuraho): यह छतरपुर जिला में स्थित है जो मंदिरों, झीलों और अभयारण्य के लिए जाना जाता है। इसे यूनेस्को विश्व धरोहर के रूप में शामिल किया गया है।
हनुवंतिया टापू (Hanuwantiya Island): हनुवंतिया टापू गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। यहां हर वर्ष जल महोत्सव भी मनाया जाता है।
मांडू (Mandu): मांडू में पर्यटकों को घूमने के लिए रूपमती का महल, जहाज महल, जामा मस्जिद जैसे कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं।
पंचमढ़ी (panchmarhi) पंचमढ़ी में हरे-भरे और शांत प्राकृतिक के बीच नदियां और झरनों के गीत सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
ग्वालियर का किला (Gwalior Fort): 10 वीं शाताब्दी में बना यह किला काफी खूबसूरत है। यहां कि सुंदरता पर्यटकों का मनमोह लेती है।