हरियाणा में गर्मी की छुट्टियां जल्द होंगी, इन जगहों पर अवश्य घूमने जाएं

कलेसर नेशनल पार्क: यह पार्क हिसार के प्रतापनगर में स्थित है, जहां बड़ी संख्या में जंगली जानवर देख सकते हैं।
यह पार्क 13422 एकड़ में फैला हुआ है। बड़ों के लिए 30 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये एंट्री फीस है।
हथनी कुंड बैराज: यह कुंड यमुनानगर में यमुना नदी के पास है। इसकी टिकट 1000 रुपये की है।
यह कुंड 23 एकड़ में फैला है। यहां आप 200 रुपये में मोटर बाइक का भी मजा ले सकते हैं।
ताऊ देवी लाल हर्बल पार्क : गुरुग्राम में 184 एकड़ में फैले इस पार्क में 350 से अधिक दुर्लभ जड़ी बूटियां मौजूद हैं।
इस उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। यहां के टिकट की कीमत लगभग 1950 रुपये है।
More Stories