क्या आप जानते हैं दिल्ली का सबसे अमीर गांव कौन सा है, अगर नहीं तो जानें यहां...

बता दें कि दिल्ली में कुल गांवों की संख्या 350 से भी अधिक है।
आज के समय में गांव शहर का रूप लेते जा रहा है।
ऐसे में दिल्ली का एक गांव है, जहां शहर की तरह चकाचौंध है।
दिल्ली में यह गांव हौज खास विलेज के नाम से प्रसिद्ध है, जो दिल्ली का सबसे अमीर गांव है।
बता दें कि हौज खास गांव दिल्ली के निर्माण से पहले ही अस्तित्व में आ गया था।
इस गांव में डिस्कों से लेकर पब सारी चीजें मौजूद है। इस गांव में शाम के समय काफी मनोहर लगता है।
More Stories