दिल्ली एनसीआर में लेना चाहते हैं जिप लाइनिंग का मजा, तो इन जगहों पर करें विजिट

जिप लाइनिंग एक ऐसी एडवेंचर एक्टिविटी है, जिसे हर कोई करना चाहता है।
यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको जिप लाइनिंग करने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है।
बल्कि आप दिल्ली के इन जगहों में जिप लाइनिंग एडवेचर्स एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं।
आवारा एडवेंचर फार्म- यह एडवेंचर फार्म दिल्ली एनसीआर की बेहतरीन एडवेंचर्स एक्टिविटी प्लेस है। यहां आप जिप लाइनिंग ही नहीं बल्कि कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।
दमदमा एडवेंचर कैंप- यह कैंप दिल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर है। यहां आप हॉट एयर बैलूनिंग, बोटिंग के साथ जिप लाइनिंग एडवेंचर एक्टिविटज कर सकते हैं।
More Stories