सिर्फ 200 में मिलते हैं खाने को अनलिमिटेड मोमोज, जानें लोकेशन

फास्ट फूड दिल्ली के कल्चर का अभिन्न अंग बन गया है।
दिल्ली आने पर बिना फास्ट फूड का स्वाद चखे ट्रिप को अधूरा माना गया है।
आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे दुकान पर ले चलते हैं, जहां पर आपको सिर्फ 200 रुपये में भरपेट मोमोज खिलाए जाते हैं।
लक्ष्मी नगर के गजब मोमोज वाले पर आपको कई प्रकार के मोमोज सिर्फ 200 में खाने को मिल जाएंगे।
इस दुकान पर 13 अप्रैल को एक ऑफर निकला था कि हनुमान चालीसा सुनाने पर अनलिमिटेड मोमोज खाने को मिलेंगे।
यहां जाने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन लक्ष्मी नगर है। आप यहां पर सिर्फ 200 में भरपेट मोमोज का मजा ले सकते हैं।
More Stories