लक्ष्मी नगर में खाने-पीने की मशहूर जगहें, जानें लोकेशन

यदि आप भी लक्ष्मी नगर में रह रहे हैं और फास्ट फूड खाने के शौकिन है, तो लक्ष्मी नगर की इन जगहों पर विजिट कर सकते हैं।
श्री गणेश कचौड़ी कॉर्नर- यह कॉर्नर दिल्ली के लक्ष्मी नगर का बेहद फेमस है। यहां कचौड़ी खाने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ती है।
यदि आप मोमोज खाने के शौकीन हैं और आप खासकर लक्ष्मी नगर में रहते हैं तो गजब मोमोज वाले दुकान पर जा सकते हैं। यहां आपको 32 प्रकार के वेज मोमोज खाने को मिल जाएंगे।
बाबा श्याम समोसा सेंटर- यह दुकान लक्ष्मी नगर के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास है। यहां आपको 18 प्रकार के समोसे खाने को मिल जाएंगे।
यदि आप फास्ट फूड लवर्स है, तो लक्ष्मी नगर में जा सकते हैं। यहां आपको फास्ट फूड में कई ऑप्शन खाने को मिल जाएंगे। जिसका प्राइज सिर्फ 149 रुपये होगा।
More Stories