मदर्स डे पर दिल्ली की इन जगहों पर मां के साथ जाएं, दिन बन जाएगा खास

इस साल मदर्स डे रविवार यानी 12 मई को मनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
आपने अभी तक मां के साथ बाहर जाने का प्लान नहीं बनाया है, तो आगे की स्लाइड आपकी मदद करेंगी।
जेएनएन स्टेडियम के पास सुंदर नर्सरी है। मदर्स डे पर आप यहां जा सकते हैं। यह जगह हरियाली से भरी है। यहां आप बेहद सुकून महसूस करेंगे।
मदर्स डे के दिन आप अपनी मां को अक्षरधाम मंदिर ले जा सकते हैं। यहां शाम को वाटर शो भी होता है।
अपनी मां को मदर्स डे पर कनॉट प्लेस के गुरुद्वारा बंगला साहिब ले जा सकते हैं। इसके बाद सीपी के फेमस रेस्तरां में डिनर भी करा सकते हैं।
दिल्ली का इस्कॉन मंदिर भी घूमने के लिए बेहद अच्छा है। यहां का वातावरण सुकून भरा है। उम्मीद है आपकी कंफ्यूजन दूर हो गई होगी।
More Stories