Lakshman jhula interesting facts-उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी पर हवा में झूलता हुआ एक लोहे के तारों का बना हुआ पुल है। इस पुल को लक्ष्मण झूला के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि इसी स्थान पर पौराणिक काल में भगवान राम के भाई लक्ष्मण ने जूट की रस्सियों के सहारे से गंगा नदी को पार किया था। वहीं गंगा नदी के पश्चिमी किनारे पर लक्ष्मण जी का मंदिर स्थित है। आइए जानते हैं लक्ष्मण झूला के बारे में कुछ विशेष बातें...