जब ऐश्वर्या राय बच्चन को हुआ था अपने फिजिक्स टीचर से प्यार, इंप्रेस करने के लिए करती थी ऐसा काम की सुनकर रह जाएंगे दंग ..
ऐश्वर्या रॉय बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक है. परफेक्ट बेटी, समझदार बहू, लविंग वाइफ और अपनी बेटी की बेस्ट मां भी हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया की वो खुद को लकी समझते है जो उन्हें ऐसी पत्नी मिली.
बता दे कि अभिषेक - ऐश्वर्या का पहला प्यार नहीं है, उनसे पहले भी ऐश की लाइफ में बहुत बार प्यार ने दस्तक दी थी.
आइए आज हम आपको ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय के पहले क्रश के बारे में बताते है.
बता दे की जब ऐश्वर्या कॉलेज गर्ल थी तो वो किसी को पसंद किया करती थी. ऐसा खुलासा उनकी दोस्त शिवानी ने किया था.
शिवानी ने बताया की कॉलेज में भी ऐश्वर्या ही सबसे सुंदर लड़की थीं और हर कोई उनका दिवाना था।
शिवानी ने बताया की ऐश्वर्या का दीवाना पूरा कॉलेज था और वो फिजिक्स के टीचर को पसंद करती थी.
ऐश्वर्या के फिजिक्स टीचर क्रश थे. जिन्हें इंप्रेस करने के लिए ऐश्वर्या सबसे आगे वाली सीट पर बैठा करती थी।
शिवानी ने बताया की कोई भरोसा ही नहीं करता था की इतनी सुन्दर लड़की किसी के पीछे इतनी पहल होगी.
करीना ने बताया की मै शाहिद के पीछे पड़ी थी और वो ध्यान भी नहीं देता था.
More Stories