सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। इस बदलते मौसम का असर सिर्फ आपकी सेहत पर ही नहीं पड़ता है, बल्कि स्किन पर भी पड़ता है। इस मौसम में स्किन ड्राई और रूखी सी नजर आने लगती है। ठंड में हवा में नमी काफी कम हो जाती है और ये शुष्क हवा हमारी स्किन से नमी को छीन लेती है। सर्दियों में स्किन की देखभाल करना ज्यादा जरूरी है।