समर में Vicky Kaushal के स्टाइल में लगेंगे कूल

एक्टर विक्की कौशल बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी तगड़ा है। उनके फैशन सेंस की खूब तारीफें होती हैं।
गर्मियां आ गई हैं। ऐसे में आप विक्की कौशल जैसे आउटफिट्स और स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं जिसमें आप कूल और डैशिंग लगेंगे।
समर में पेस्टल रंग सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह का ऑफ वाइट जैकेट-पैंट और सैंडो आउटफिट काफी कूल लुक देगा।
लूज शर्ट और पैंट्स समर के लिए बेस्ट हैं। गर्मियों में आउटफिट्स में ब्राइट कलर्स काफी फबते हैं। इसके अलावा पैंट्स में खाकी रंग भी जमता है।
गर्मियों में शादी फंक्शन के लिए इस तरह का सूट सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। टाइट फिट थ्री-पीस सूट में आपकी पर्सनेलिटी अच्छी दिखेगी।
एथनिक वियर करना चाहते हैं तो इस तरह का कुर्ता-पयजामा/शेरवानी पहन सकते हैं। ये कम्फर्टेबल भी है और स्टाइलिश भी।
समर में फंकी प्रिंटेड वाले कपड़े काफी अच्छे लगते हैं। लूज़ या टाइट फिट शर्ट्स कूल लुक देगी।
More Stories