Holi के लिए ये हैं बेस्ट हेयरस्टाइल, रंगों से नहीं होंगे डैमेज

होली पर कपड़ों, मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल तक... आप हर चीज़ की तैयारी में जुटे होंगे। रंगों के त्योहार में आपके बाल डैमेज ना हों, इसके लिए हम लेकर आए हैं कुछ हेयरस्टाइल।
जो आपको सेलेब्रिटीज़ की तरह लुक देगा, और रंगों से आपके बाल भी खराब नहीं होंगे। तो आइए जानते हैं...
वेवी-कर्ल: जान्हवी कपूर के जैसे इस तरह से बालों को वेवी-कर्ल के साथ स्टाइल कर सकते हैं। हां लेकिन बालों में हेयर प्रोटेक्शन प्रोडक्ट जरूर लगाएं।
मैसी बन: करीना कपूर की तरह ये मैसी बन हेयरस्टाइल होली के लिए परफेक्ट है।
बन: सारा की तरह बालों में बन बना सकती हैं। इससे रंग बालों को ज्यादा डैमेज भी नहीं करेंगे।
ब्रेड्स: ब्रेडेड चोटी हमेशा ही ट्रेंड में रहती हैं। दीपिका पादुकोण की तरह इस तरह से लो ब्रेडेड चोटी बना सकती हैं। ये ट्रेडिशनल आउटफिट पर अच्छी लगेंगी।
मैसी हाई पोनी टेल: कृति सेनन के जैसे इस तरह से आप हाई पोनी बांध सकती हैं। सामने के बालों को हल्के पार्टिशन के साथ ढीले हाथों से लेते हुए ऊपर की तरह टाइट पोनी बांधें।
More Stories