इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज
जहां एक तरफ थिएटर में इस हफ्ते जमकर धमाल मच रहा है। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी की दुनिया भी इस वीक सस्पेंस, एक्शन के साथ कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगने वाला हैं।
तो आइए जानते है कि सिनेमाघरों के बाद इस वीकेंड ऐसी कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
14 मार्च को पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' जी 5 पर रिलीज होने वाली है। ये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है।
इसके साथ ही 15 मार्च को तेलुगु फिल्म 'हनु-मैन' भी जी5 पर रिलीज होने जा रही है और ये फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में बवाल मचा चुकी हैं।
इसी बीच 15 मार्च को रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं।
15 मार्च को पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, सारा अली खान, विजय वर्मा की मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली हैं।
तमिल फिल्म 'लवर' 15 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है और ये फिल्म थिएटर में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं।