Celebs जैसे समर स्टाइलिंग Tips करें फॉलो, लगें कूल-कूल

इस समय गरमी का तापमान चरम पर है। तेज गर्मी में हमें अपने पहनावे में भी बदलाव लाना जरूरी होता है।
गर्मियों में हमेशा ढीले और लाइट रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप Celebs की तरह खुद को स्टाइल कर फैशनेबल दिख सकते हैं।
वरुण धवन का ये शॉर्ट्स को-ओर्ड सेट काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल है। इसमें आपका लुक फैशनेबल दिखेगा और गर्मियों के लिए ये परफेक्ट है।
प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट भी काफी यूनिक लगते हैं। पुलकित सम्राट का ये लूज पैंट-शर्ट वाला सेट आपको समर फ्रेंडली बनाएगा।
लाइट कलर्स समर सीजिन के लिए बमेशा परफेक्ट हैं। वाइट शर्ट के साथ वाइट पैंट्स मैच कर आप मोनोक्रोम लुक क्रिएट कर सकते हैं।
प्रिंट्स वाली शर्ट भी समर सीजन में अच्छी लगती हैं। इसके लिए लाइट रंग का चयन करें जिसपर हल्के प्रिंट इफेक्ट्स हों।
फंकी लुक चाहिए तो विजय वर्मा का ये लूज आउटफिट बेस्ट है। बैगी पैंट्स और लूज शर्ट वाले इस को-ऑर्ड सेट में गर्मियों की चुभन से राहत मिलेगी।
More Stories