डे आउटिंग में पहनें Prachi Desai के आउटफिट

इस समय मॉनूसन का मौसम चल रहा है। घूमने-फिरने के शौकीन लोग बारिश का सुहावना मौसम देखते ही सैर पर निकल जाते हैं।
घूमने जाने के लिए महिलाएं अक्सर नए व स्टाइलिश आउटफिट की तलाश करती हैं। ऐसे में आप प्राची देसाइ के लुक्स कॉपी कर सकती हैं।
डे आउटिंग के लिए प्राची देसाई का ये आउटफिट परफेक्ट है। को-ऑर्ड सेट्स इन दिनों फैशन में भी हैं।
डेनिम स्कर्ट्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इसके साथ प्रिंटेड शर्ट या टॉप कैरी कर सकती हैं।
मॉनसून में कलरफुल आउटफिट काफी अच्छे लगते हैं। रेड कलर ब्राइट है और दिखने में काफी बोल्ड लगेगा। इस तरह के आउटफिट में अच्छी फोटोज आएंगी।
कुछ फ्लोर लेंथ या गाउन स्टाइल का आउटफिट पहनना है तो इस तरह का लूज वन-पीस ड्रेस जरूर कैरी करें। ये काफी स्टाइलिश लुक देगा।
जींस के साथ टॉप या क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन हमेशा अच्छा लगता है। ये कम्फर्टेबल भी है और स्टाइलिश भी।