गुची बैग से लेकर लग्जरी कार तक...अनंत-राधिका को मिला इतना महंगा तोहफा
देश के सबसे बड़े बिजनैसमेन मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन रखी थीं। जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी।
इस दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में सभी गेस्ट ने एक से बढ़कर एक तोहफे दिए।
जिसमें बॉलीवुड के फेवरेट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अनंत और राधिका को बेहद महंगा गिफ्ट दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने राधिका को गुची ब्रांड का डायमंड जड़ा पर्स और वहीं रणबीर ने अंनत को जॉर्डन ब्रांड का शू सेट गिफ्ट किया है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने इस फंक्शन में जमकर एंजॉय करते नजर आए थे और इस पार्टी में एक्टर ने अनंत को फिलिप ब्रांड की महंगी कस्टमाइज घड़ी और राधिका को डायमंड ईयर रिंग गिफ्ट की।
इसी बीच शाहरुख खान ने कपल प्री- वेडिंग फंक्शन में एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार गिफ्त की। जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कियारा और सिद्धार्थ भी कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे। इसी बीच एक्ट्रेस ने अनंत और राधिका को गिफ्ट में गोल्ड और डायमंड के गणपति-लक्ष्मी दिए।
हलांकि, दीप-वीर भी कपल को गिफ्ट देने में पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने इस कपल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में एक लग्जरी ब्रांड की डायमंड जड़ी कपल वॉच गिफ्ट की है।